अमेरिका और चीन के बीच होने वाली कारोबार वार्ता से पहले वैश्विक बाजारों में आयी गिरावट का नकारात्मक असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा।
अमेरिका और चीन के बीच होने वाली बातचीत को सकारात्मक दृष्टि से नहीं देखा रहा है। वहीं आईटी और एफएमसीजी शेयरों ने भी बाजार को कमजोर किया, जिससे निफ्टी 10,700 अंकों के नीचे बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स 35,176.42 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,257.31 पर खुला, जो आज इसका शिखर भी रहा। 35,020.08 का निचला स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 73.28 अकं या 0.21% की गिरावट के साथ 35,103.14 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,718.05 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,720.15 पर खुल कर अंत में 38.40 अंकों या 0.36% की कमजोरी के साथ 10,679.65 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 10,720.60 और निचला स्तर 10,647.45 का रहा। वहीं वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.12% की बढ़त के साथ 12.98 अंकों पर रहा।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मंझोले सूचकांकों में अधिक गिरावट आयी। बीएसई मिडकैप में 1.16% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.84% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.06% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.93% की गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 13 शेयर हरे और 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा में 3.68%, एनटीपीसी में 2.32%, टाटा स्टील में 1.84% ऐक्सिस बैंक में 1.71%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.61% और पावर ग्रिड में 0.73% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे विप्रो में 1.94%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.90%, एशियन पेंट्स में 1.74%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.52%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.39% और कोल इंडिया में 1.34% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 17 शेयरों में तेजी के साथ ही 33 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 03 मई 2018)
Add comment