कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने के बाद भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों के सहारे हल्की बढ़त के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स 143 अंक तक चढ़ा। मगर इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गयी।
आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,246.27 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 35,287.99 पर खुला। पौने 10 बजे के करीब यह 53.96 अंक या 0.15% की मजबूती के साथ 35,300.23 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,716.55 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,741.95 पर खुल कर 11.35 अंकों या 0.11% की बढ़त के साथ 10,727.90 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में स्थिति सपाट है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप सपाट हैं। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.10% की मामूली गिरावट और निफ्टी स्मॉल 100 में बिना बदलाव के कारोबार हो रहा है। इस समय निफ्टी के 50 में 28 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 17 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 11 मई 2018)
Add comment