गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में लगातार दूसरे दिन कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बाजार पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का नकारात्मक असर पड़ा, जिससे देश का राजस्व घाटा बढ़ेगा। अमरिकी बाजार में कल आयी मजबूती और एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत प्राप्त होने के बाद बाजार में सकारात्मक शुरू हुई थी। उधर कर्नाटक में बीजेपी की ओर से बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है, मगर कांग्रेस के सुप्रीम कोर्ट का रुख करने के बाद आगे की स्थिति साफ नहीं हुई है।
आज बीएसई सेंसेक्स 35,387.88 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,483.62 पर खुला और कारोबार के मध्य में 35,510.01 अंकों के शिखर तक चढ़ा। 35,087.82 अंकों का निचला स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 238.76 अंक या 0.67% की कमजोरी के साथ 35,149.12 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,741.10 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,775.60 पर खुल कर अंत में 58.40 अंक या 0.54% की गिरावट के साथ 10,682.70 के स्तर पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,777.25 और निचला स्तर 10,664.50 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में स्थिति प्रमुख बाजारों से एक दम विपरीत रही। बीएसई मिडकैप 0.67% और बीएसई स्मॉलकैप 0.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.37% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.97% की शानदार बढ़त आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 10 शेयर हरे और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि इसका 1 शेयर सपाट रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया में 2.53%, सन फार्मा में 1.75%, टाटा मोटर्स में 1.53% विप्रो में 1.15%, बजाज ऑटो में 0.94% और ओएनजीसी में 0.91% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों मे से आईटीसी में 2.43%, भारती एयरटेल में 2.34%, एचडीएफसी में 2.08%, टाटा स्टील में 1.93%, ऐक्सिस बैंक में 1.79% और अदाणी पोर्ट्स में 1.47% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 13 शेयरों में तेजी के साथ 36 शेयरों में मंदी रही। आज निफ्टी का भी एक शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 मई 2018)
Add comment