कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को रुपये में कमजोरी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट आयी।
इसके अलावा विदेशी निवेशकों द्वारा 830.94 करोड़ रुपये की शेयर बिकवाली और आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में कमजोरी का बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। उधर शीर्ष अदालत ने कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए कल 4 बजे तक कर्नाटक विधानसभा में शक्ति परीक्षण करने का फैसला सुनाया है।
आज बीएसई सेंसेक्स 35,149.12 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,143.59 पर खुला। कारोबार के मध्य में इसका ऊपरी स्तर केवल 14 अंक ऊपर का रहा। 34,821.62 अंकों का निचला स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 300.82 अंक या 0.86% की कमजोरी के साथ 34,848.30 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,682.70 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,671.85
पर खुल कर अंत में 86.30 अंक या 0.81% की गिरावट के साथ 10,596.40 के स्तर पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर लाल निशान में ही 10,674.95 और निचला स्तर 10,589.10 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में स्थिति और भी अधिक खराब रही। बीएसई मिडकैप 1.47% और बीएसई स्मॉलकैप 1.62% की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.33% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.33% की कमजोरी आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 07 शेयर हरे और 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.22%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.99%, इंडसइंड बैंक में 1.23% आईटीसी में 1.13%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.31% और टीसीएस में 0.28% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों मे से लार्सन ऐंड टुब्रो में 3.54%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.21%, सन फार्मा में भी 3.21%, टाटा मोटर्स में 3.14%, टाटा स्टील में 3.04% और विप्रो में 2.88% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 14 शेयरों में तेजी के साथ 36 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 18 मई 2018)
Add comment