कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार पाँचवें सत्र में गिरावट दर्ज की गयी।
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और रुपये में गिरावट के साथ ही आज फार्मा, घातू और ऑटो शेयरों में कमजोरी का बाजार पर नकारात्मक असर देखने को मिला। वहीं एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गजों में बिकवाली से बाजार पर दबाव पड़ा।
आज बीएसई सेंसेक्स 34,848.30 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 34,873.16 पर खुला। कारोबार के मध्य में इसका ऊपरी स्तर 34,973.95 अंक का रहा। 34,593.82 अंकों का निचला स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 232.17 अंक या 0.67% की कमजोरी के साथ 34,616.13 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,596.40 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,616.70 पर खुल कर अंत में 79.70 अंक या 0.75% की गिरावट के साथ 10,516.70 के स्तर पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,616.70 और निचला स्तर 10,505.80 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में स्थिति और भी अधिक खराब रही। बीएसई मिडकैप 1.64% और बीएसई स्मॉलकैप 2.20% की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.70% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.46% की तीखी गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 06 शेयर हरे और 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.47%, टीसीएस में 1.59%, कोल इंडिया में 1.26% आईसीआईसीआई बैंक में 1.13%, ओएनजीसी में 0.43% और पावर ग्रिड में 0.14% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों मे से सन फार्मा में 4.50%, डॉ रेड्डीज में 423%, यस बैंक में 3.27%, टाटा मोटर्स में 2.85%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.58% और टाटा स्टील में 2.47% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 15 शेयरों में तेजी के साथ 33 शेयरों में मंदी रही। निफ्टी के 2 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। (शेयर मंथन, 21 मई 2018)
Add comment