अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले कमजोर रुझानों से बुधवार को सपाट शुरुआत के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आयी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चीन के साथ व्यापार वार्ता के नवीनतम दौर से असंतुष्ट हैं। उनके इस बयान से अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट आयी।
बुधवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,651.24 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 34,656.63 पर खुल कर 34,548.93 के निचले स्तर तक फिसला। 10 बजे के करीब यह 78.76 अंक या 0.23% की कमजोरी के साथ 34,572.48 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,536.70 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,521.10 पर खुल कर 36.25 अंक या 0.34% की कमजोरी के साथ 10,500.45 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.19% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.21% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 सपाट और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.58% की बढ़त दिखा रहा है। इस समय निफ्टी के 50 में 16 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 10 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 23 मई 2018)
Add comment