वैश्विक बाजारों से नकारात्मक रुझान मिलने के बावजूद कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में बढ़त आयी है।
आज बाजार को तकनीकी शेयरों से सहारा मिल रहा है। टीसीएस 7 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूँजी का आँकड़ा पार कर भारत में सबसे मूल्यवान सूचीबद्ध कंपनी बन गयी है।
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,663.11 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 34,753.47 पर खुल कर 34,853.14 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 10 बजे के करीब यह 159.68 अंक या 0.46% की तेजी के साथ 34,822.79 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,513.85 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,533.05 पर खुल कर 49.60 अंक या 0.47% की बढ़त के साथ 10,562.95 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.68% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.61% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.79% और निफ्टी स्मॉल 100 0.72% नीचे है। इस समय निफ्टी के 50 में 37 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 24 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 25 मई 2018)
Add comment