कल समाप्त हुए कारोबारी हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में बेहद मामूली बढ़त दर्ज की गयी।
सेंसेक्स (Sensex) में 76 और निफ्टी (Nifty) में 9 अंकों की बढ़त आयी। सप्ताह में 5 कारोबारी सत्रों में से तीन दिन बाजार में तेजी रही, जबकि दो दिन गिरावट दर्ज की गयी। इस दौरान कई सेक्टरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। डॉलर के मुकाबले रुपये मे कमजोरी के कारण आईटी में 2.3%, बैंकिंग में 1.5%, इन्फ्रा में 1.4% तथा फार्मा और फाइनेंशियल में 1-1% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं रियल्टी में 2.4%, ऊर्जा में 1.5%, एफएमसीजी में 0.9%, ऑटो में 0.7% और धातू में 0.6% की कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 25 मई 2018)
Add comment