कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और रुपये में मजबूती से आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला।
बाजार में तेजी के बीच सेंसेक्स 35,000 और निफ्टी 10,650 के पार पहुँच गया है। इससे पहले एशियाई बाजारों में भी अधिकतर सूचकांकों में शुरुआती सत्र में बढ़त रही।
सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,924.87 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,074.32 पर खुल कर 35,125.38 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 10 बजे के करीब यह 193.05 अंक या 0.55% की तेजी के साथ 35,117.92 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,605.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,648.35 पर खुल कर 61.05 अंक या 0.58% की बढ़त के साथ 10,666.20 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.74% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.97% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.62% और निफ्टी स्मॉल 100 0.65% नीचे है। इस समय निफ्टी के 50 में 35 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 20 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी अच्छी मजबूती दिखा रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 मई 2018)
Add comment