लगातार तीन दिन आयी तेजी के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार सपाट स्थिति में है।
हालाँकि आज खुलते ही बाजार में मुनाफावसूली के कारण गिरावट दर्ज की गयी। निवेशकों ने पिछली तीन दिन की तेजी का लाभ उठाया।
मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,165.48 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,213.14 पर खुल कर 35,095.89 के निचले स्तर तक गिरा। 10 बजे के करीब यह केवल 3.62 अंक नीचे 35,161.86 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,688.65 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,689.40 पर खुल कर 7.05 अंक या 0.06% की कमजोरी के साथ 10,681.60 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.13% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.26% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.14% और निफ्टी स्मॉल 100 0.25% ऊपर है। इस समय निफ्टी के 50 में 27 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 18 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा, लार्सन ऐंड टुब्रो, मारुति और टाटा मोटर्स अच्छी मजबूती दिखा रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 मई 2018)
Add comment