कारोबारी सप्ताह के अंतिम शुक्रवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक में गिरावट आयी।
आज बैंकिंग, वित्तीय, एफएमसीजी और तकनीकी शेयरों पर बिकवाली का दबाव रहा, जिससे ऑटो शेयरों में बढ़त का असर बाजार पर नहीं दिखा। गौरतलब है कि कई ऑटो कंपनियों द्वारा मई बिक्री के नतीजे आज घोषित किये गये, जिनमें मारुति, बजाज ऑटो, एस्कॉर्ट्स और महिंद्रा आदि ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ रुपया, डॉलर के मुकाबले एक महीनों के ऊपरी स्तर पर पहुँच गया।
आज बीएसई सेंसेक्स 35,322.38 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,373.98 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,438.22 अंकों के शिखर तक चढ़ा। सत्र के अंत में सेंसेक्स 95.12 अंक या 0.27% की कमजोरी के साथ 35,227.26 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,736.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,738.45 पर खुल कर 39.95 अंकों या 0.37% की गिरावट के साथ 10,696.20 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,764.75 औऱ निचला स्तर 10,681.50 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में अधिक कमजोरी रही। बीएसई मिडकैप में 1.01% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.57% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.42% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.65% की कमजोरी आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 11 शेयर हरे और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो में 5.13%, मारुति में 3.01%, भारती एय़रटेल में 2.73%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.25% टाटा मोटर्स में 1.52% और आईसीआईसीआई बैंक में 1.37% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे टाटा स्टील में 2.62%, ओएनजीसी में 2.48%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.38%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.96%, इंडसइंड बैंक में 1.96% और एनटीपीसी में 1.62% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 15 शेयरों में तेजी के साथ 34 शेयरों में मंदी रही, जबकि इसका एक शेयर सपाट बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 जून 2018)
Add comment