कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को निचले स्तरों से संभल कर बाजार सपाट बंद हुआ।
कारोबार के अंतिम घंटे में बाजार को फार्मा कंपनियों ने काफी सहारा दिया, जिससे सूचकांकों में भारी गिरावट की भरपायी हो गयी। उधर आज रुपये भी डॉलक के मुकाबले कमजोर हुआ।
आज बीएसई सेंसेक्स 35,463.08 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,406.47 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,260.00 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। सत्र के अंत में सेंसेक्स 19.41 अंक या 0.05% की मामूली कमजोरी के साथ 35,443.67 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,768.35 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,736.40 पर खुल कर सपाट 10,767.65 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,779.45 औऱ निचला स्तर 10,709.05 का रहा।
दूसरी ओर आज प्रमुख बाजारों के उलट छोटे-मंझोले सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई मिडकैप में 0.42% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.58% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.51% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.91% की बढ़त आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 13 शेयर हरे और 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा में 8.13%, डॉ रेड्डीज में 4.92%, टाटा मोटर्स में 1.56% स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.28%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.24% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.79% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे पावर ग्रिड में 2.12%, एचडीएफसी में 1.42%, ऐक्सिस बैंक में 1.05%, आईटीसी में 0.98%, एशियन पेंट्स में 0.97% और आईसीआईसीआई बैंक में 0.91% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 24 शेयरों में तेजी के साथ 26 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 08 जून 2018)
Add comment