वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझान मिलने के बाद भारतीय़ शेयर बाजार में मजबूती दिख रही है।
दरअसल सिंगापुर में उत्तर कोरिया-अमेरिका शिखर सम्मेलन के बीच वैश्विक बाजारों में निवेशक सतर्क हैं। साथ ही निवेशकों की निवेशकों की निगाह इस सप्ताह विश्व के तीन बड़े बैंकों की होने वाली बैठक पर भी है। वहीं भारतीय निवेशकों की निगाह आज शाम आने वाले खुदरा मुद्रास्फीति आँकड़ों पर है।
मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,483.47 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,525.30 पर खुल कर 35,587.90 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 10 बजे के करीब सेंसेक्स 94.01 अंक या 0.26% की मजबूती के साथ 35,577.48 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,786.95 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,816.15 पर खुल कर 23.90 अंक या 0.228% की वृद्धि के साथ 10,810.85 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.30% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.38% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.25% और निफ्टी स्मॉल 100 0.39% की बढ़ोतरी दिखा रहा है। इस समय निफ्टी के 50 में 34 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 25 शेयरों में मजबूती है। (शेयर मंथन, 11 जून 2018)
Add comment