अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि किये जाने से वैश्विक बाजारों में आयी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार भी कमजोरी के साथ बंद हुआ।
लगातार तीन दिन चढ़ने के बाद गुरुवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक फिसले। फेडरल रिजर्व के निर्णय के अलावा अमेरिका-चीन के बीच चल रही व्यापारिक तनातनी से भी निवेशक सतर्क हैं। इसके अलावा आज डॉलर के मुकाबले लगातार तीसरे दिन रुपया कमजोर हुआ।
बीएसई सेंसेक्स 35,739.16 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,743.10 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,488.55 अंकों के निचले स्तर तक फिसला। सत्र के अंत में सेंसेक्स 139.34 अंक या 0.39% की कमजोरी के साथ 35,599.82 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,856.70 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,832.90 पर खुल कर 48.65 अंकों या 0.45% की गिरावट के साथ 10,808.05 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,833.70 औऱ निचला स्तर 10,773.55 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में स्थिति थोड़ी बेहतर रही। बीएसई मिडकैप में 0.08% की मामूली गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.07% की हल्की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.08% की मजबूती आयी और निफ्टी स्मॉल 100 एक दम सपाट रहा।
बीएसई के 31 शेयरों में से 14 शेयर हरे और 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा में 2.57%, यस बैंक में 1.17%, इंडसइंड बैंक में 1.00% डॉ रेड्डीज में 0.73%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.54% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.41% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे आईसीआईसीआई बैंक में 2.11%, अदाणी पोर्ट्स में 1.75%, टीसीएस में भी 1.75%, स्टेट बैंक में 1.72%, ऐक्सिस बैंक में 1.52% और एनटीपीसी में 1.22% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी के साथ 30 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 14 जून 2018)
Add comment