कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन शुक्रवार को मिले-जुले वैश्विक रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार सपाट है।
इससे पहले चीन की कुछ वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाये जाने की संभावना से आज एशियाई बाजारों में मिली-जुली शुरुआत हुई। इस बीच रुपया भी करीब 32 पैसे की गिरावट के साथ तीन हफ्तों के निचले स्तर पर फिसल गया है।
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,599.82 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,656.26 पर खुल कर 35,522.63 के निचले स्तर स्तर तक फिसला। साढ़े 10 बजे के करीब सेंसेक्स 21.48 अंक या 0.06% मामूली वृद्धि के साथ 35,621.30 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,808.05 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,808.65 पर खुल कर 8.25 अंक या 0.07% की बढ़त के साथ 10,816.30 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में हल्की वृद्धि देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.11% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.26% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.19% और निफ्टी स्मॉल 100 0.22% की बढ़त दिखा रहा है। इस समय निफ्टी के 50 में 22 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 12 शेयरों में मजबूती है। (शेयर मंथन, 15 जून 2018)
Add comment