कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में मजबूती आयी है।
बाजार को एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों के साथ-साथ फार्मा और बैंकिंग शेयरों से सहारा मिल रहा है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35657.86 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,835.10 पर खुला। पौने 11 बजे के करीब सेंसेक्स 142.83 अंक या 0.40% की मजबूती के साथ 35,800.69 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,772.65 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,838.30 पर खुल कर 42.40 अंक या 0.39% की बढ़त के साथ 10,815.05 पर है।
वहीं शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांक थोड़े दबाव में हैं। बीएसई मिडकैप में 0.84% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 1.02 की बढ़त है। जबकि निफ्टी मिड 100 0.91% और निफ्टी स्मॉल 100 1.09% की कमजोरी है। इस समय निफ्टी के 50 में से 41 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 26 शेयर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2018)
Add comment