मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त खरीदारी से सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए।
आज ऑटो, ऊर्जा, धातू और पीएसयू बैंकों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो और गेल जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों से भी बाजार को सहारा मिला। हालाँकि महत्वपूर्ण उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति डेटा से पहले डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की गिरावट आयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,934.72 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,068.27 पर खुला और कारोबार के दौरान 36,274.33 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 304.90 अंक या 0.85% की मजबूती के साथ 36,239.62 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,852.90 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,902.75 पर खुल कर 94.35 अंक या 0.87% की बढ़ोतरी के साथ 10,947.25 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,902.75 और निचला स्तर 10,956.90 का रहा।
दूसरी तरफ आज छोटे-मंझोले बाजारों में खरीदारी देखी गयी, जिससे बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.01% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.04% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.72% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 1.38% का इजाफा हुआ।
बीएसई के 31 शेयरों में 21 शेयरों में मजबूती और 10 शेयरों में कमजोरी रही। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.02%, यस बैंक में 2.58%, कोल इंडिया में 2.56%, बजाज ऑटो में 2.36%, विप्रो में 2.26% और टाटा स्टील में 2.11% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से इंडसइंड बैंक में 1.00%, कोटक महिंद्रा बैंक और सन फार्मा दोनों में 0.96%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.83%, टीसीएस में 0.56%, और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.40% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 33 शेयरों में तेजी के साथ 17 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2018)
Add comment