गुरुवार को मजबूत शुरुआत के बाद बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सपाट हो गये हैं।
आज सभी क्षेत्र के सूचकांकों हरे निशान में खुले, जबकि रुपये ने डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की कमजोरी के साथ शुरुआत की।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,373.44 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,509.08 पर खुल कर अपने 36,310.17 के निचले स्तर तक फिसला। 10.10 बजे के करीब सेंसेक्स महज 4.73 अंक की बढ़त के साथ 36,378.17 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,980.45 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,999.50 पर खुल कर 11.95 अंक या 0.11% की कमजोरी के साथ 10,968.50 पर चल रहा है।
वहीं शुरुआती कारोबार में सपाट खुलने के बाद छोटे-मॅंझोले सूचकांक इस समय लाल निशान में हैं। बीएसई मिडकैप में 0.22% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.63% की कमजोरी है। जबकि निफ्टी मिड 100 0.51% और निफ्टी स्मॉल 100 0.32% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के 50 में से 25 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 22 शेयर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2018)
Add comment