मंगलवार को बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली के बीच शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सपाट बंद हुए।
हालाँकि शुरुआती सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। साथ ही एफएमसीजी, ऊर्जा और इन्फ्रा शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। वैश्विक बाजारों का रुख करें तो सोमवार को अमेरिकी बाजार में मजबूती के बाद आज एशियाई और यूरोपीयन बाजारों में बेहतर स्थिति देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,691.89 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 37,849.21 पर खुला और कारोबार के दौरान 37,876.87 अंकों के सर्वकालिक उच्च स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 26.09 अंक या 0.07% की हल्की गिरावट के साथ 37,665.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,387.10 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,423.15 पर खुल कर 2.34 अंक या 0.02% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 11,389.45 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,428.95 और निचला स्तर 11,359.70 का रहा।
दूसरी तरफ छोटे-मंझोले बाजारों में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.18% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.22% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.28% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.85% टूटे।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 22 शेयरों में मजबूती और 28 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 14 शेयरों में मजबूती और 17 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील में 3.61%, एशियन पेंट्स में 1.63%, एनटीपीसी में 1.31%, वेदांत में 1.25%, मारुति सुजुकी में 1.18% और यस बैंक में 1.05% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से अदाणी पोर्ट्स में 6.49%, कोल इंडिया में 2.63%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.47%, ओएनजीसी में 1.24%, सन फार्मा में 1.13% और टाटा मोटर्स में 1.12% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2018)
Add comment