गुरुवार को बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए।
धातू, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जबकि बैंक के अलावा ऑटो और ऊर्जा शेयरों में बिकवाली हुई। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 70.82 के नये सर्वकालिक निचले स्तर पर फिसल गया। 2018 में अब तक डॉलर के मुकाबले रुपया 9.76% टूट चुका है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,722.93 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 38,796.98 पर खुला और कारोबार के दौरान 38,819.06 के उच्च स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 32.83 अंक या 0.08% की कमजोरी के साथ 38,690.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,691.90 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,694.75 पर खुल कर 15.10 अंक या 0.13% की गिरावट के साथ 11,676.80 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,698.80 और निचला स्तर 11,639.70 का रहा।
प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मँझोले बाजारों में स्थिति सकारात्मक रही। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.43% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.27% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.13% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.48% की बढ़त हुई।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 25 शेयरों में मजबूती और 25 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 15 शेयरों में मजबूती और 16 शेयरों में गिरावट आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा में 3.03%, टाटा स्टील में 2.40%, आईटीसी में 2.08%, भारती एयरटेल में 2.07%, एनटीपीसी में 1.93% और पावर ग्रिड में 1.16% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से इंडसइंड बैंक में 1.62%, मारुति सुजुकी में 1.62%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.57%, एशियन पेंट्स में 1.15%, यस बैंक में 1.12% और ऐक्सिस बैंक में 1.07 % की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)
Add comment