कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गयी।
आज रुपये ने भी डॉलर के मुकाबले पहली बार 71 का आँकड़ा पार किया। इसके अलावा रियालंस इंडस्ट्रीज में 2.5% से अधिक की गिरावट आयी, जिसका बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,690.10 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 38,704.84 पर खुला और कारोबार के दौरान 38,838.45 के उच्च स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 45.03 अंक या 0.12% की कमजोरी के साथ 38,838.45 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,676.80 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,675.85 पर खुल कर 3.70 अंक या 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 11,680.50 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,727.65 और निचला स्तर 11,640.10 का रहा।
प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मँझोले बाजारों में स्थिति सकारात्मक रही। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.35% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.55% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) दोनों में 0.35% की वृद्धि हुई।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 30 शेयरों में मजबूती और 20 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 17 शेयरों में मजबूती और 14 शेयरों में गिरावट आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स में 2.87%, पावर ग्रिड में 2.37%, सन फार्मा में 1.99%, बजाज ऑटो में 1.65%, इन्फोसिस में 1.59% और इंडसइंड बैंक में 1.47% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 5.11%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.60%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.75%, मारुति में 1.25%, वेदांत में 1.13% और टाटा स्टील में 1.09% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)
Add comment