मजबूत शुरुआत के बाद शुरुआती चंद मिनटों में ही दोनों प्रमुख सूचकांकों ने लगभग सारी बढ़त खो दी।
वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले 71.28 के नये सर्वकालिक निचले स्तर पर फिसल गया है। शुरुआती कारोबार में बैंक शेयरों में कमजोरी है, जबकि आईटी शेयरों में खरीदारी हो रही है।
इस बीच बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,312.52 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 38,460.96 पर खुला। 9.20 बजे के करीब सेंसेक्स 29.79 अंक या 0.08% की बढ़त के साथ 38,342.31 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,582.35 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,598.75 पर खुल कर सपाट 11,583.30 पर चल रहा है।
उधर आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में मिला-जुला रुख है। बीएसई मिडकैप में 0.04% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.10% की बढ़ोतरी है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.07% की गिरावट है और निफ्टी स्मॉल 100 सपाट स्थिति में है। इस समय निफ्टी के 50 में से 18 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 13 मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2018)
Add comment