मंगलवार को मजबूत शुरुआत के बाद सत्र के पहले 10 मिनट में ही सेंसेक्स और निफ्टी ने सारी बढ़त गँवा दी।
आज सेंसेक्स 38,000 के ऊपर खुला था, मगर यह फिर से इस स्तर से नीचे पहुँच गया है। आज बैंकिंग, फार्मा, धातू और ऑटो शेयर हरे निशान में खुले। इससे पहले अमेरिकी बाजार में हल्की बढ़ोतरी, जबकि एशियाई बाजारों में कमजोरी देखी गयी है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,922.17 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 38,017.49 पर खुला। 9.20 बजे के करीब सेंसेक्स 8.23 अंक या 0.02% की मामूली गिरावट के साथ 37,913.94 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,438.10 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,476.85 पर खुल कर 3.45 अंक या 0.03% की हल्की कमजोरी के साथ 11,434.65 पर चल रहा है।
इस समय प्रमुख बाजारों के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजार भी सपाट स्थिति में हैं। बीएसई मिडकैप सपाट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.05% की मामूली बढ़त है। जबकि निफ्टी मिड 100 और निफ्टी स्मॉल 100 में बेहद मामूली बदलाव आया है। इस समय निफ्टी के 50 में से 23 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 16 मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2018)
Add comment