बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती देखने को मिल रही है।
कई दिन लगातार गिरने के बाद आज एफएमसीजी शेयरों में मजबूती के साथ कारोबारी की शुरुआत हुई। मगर छोटे-मँझोले बाजारों में गिरावट दिख रही है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,413.13 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 37,546.42 पर खुला। साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स 119.19 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 37,532.32 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,287.50 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,340.10 पर खुल कर 21.05 अंक या 0.19% की बढ़त के साथ 11,308.55 पर चल रहा है।
इस समय प्रमुख बाजारों के विपरीत छोटे-मॅंझोले बाजारों में नकारात्मक माहौल है। बीएसई मिडकैप में 0.6% की बढ़त और बीएसई स्मॉलकैप में 0.41% की गिरावट है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.34% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.69% की कमजोरी है। इस समय निफ्टी के 50 में से 31 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 19 मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2018)
Add comment