कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शुरुआती सत्र में भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में कमजोरी देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स 38,000 और निफ्टी 10,450 के नीचे फिसल गया है। गौरतलब है कि एशियाई बाजारों में बिकवाली और डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी कमजोरी का बाजार पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,090.64 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 38,027.81 पर खुला। 9.20 बजे के करीब सेंसेक्स 278.96 अंक या 0.73% की कमजोरी के साथ 37,811.68 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,515.20 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,464.95 पर खुल कर 84.85 अंक या 0.74% की गिरावट के साथ 11,430.35 पर चल रहा है।
इस समय प्रमुख बाजारों के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी नकारात्मक माहौल है। बीएसई मिडकैप में 0.68% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.31% की कमजोरी है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.73% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.28% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के 50 में से 08 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 04 मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2018)
Add comment