कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत के बाद बिकवाली देखने को मिल रही है।
इससे सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में पहुँच गये हैं, जबकि छोटे-मँझोले बाजारों में अधिक कमजोरी आयी है। इससे पहले वैश्विक बाजारों में मजबूती देखी गयी थी।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,324.17 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,452.74 पर खुला। 9.30 बजे के करीब सेंसेक्स 11.87 अंक या 0.03% की गिरावट के साथ 36,312.30 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,977.55 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,008.10 पर खुल कर 25.10 अंक या 0.23% की कमजोरी के साथ 10,952.45 पर चल रहा है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में अधिक कमजोरी है। बीएसई मिडकैप में 1.34% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.87% की गिरावट है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 1.53% और निफ्टी स्मॉल 100 में 3.40% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के 50 में से 15 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 9 मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2018)
Add comment