बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है, जबकि डॉलर के मुकाबले रुपया 73.24 के सर्वकालिक निचले स्तर पर खुला है।
इससे पहले एशियाई बाजारों में भी कमजोरी आयी है। आज शुरुआती कारोबार में प्रमुख कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, मारुति सुजुकी, भारती इन्फ्राटेल, आइशर मोटर्स, आईओसी, एक्सिस बैंक और एलऐंडटी दबाव में हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,526.14 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,602.85 पर खुला। 9.20 बजे के करीब सेंसेक्स 171.16 अंक या 0.47% की गिरावट के साथ 36,354.98 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,008.30 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,982.70 पर खुल कर 59.65 अंक या 0.54% की कमजोरी के साथ 10,948.65 पर चल रहा है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में स्थित सकारात्मक है। बीएसई मिडकैप में 0.10% और बीएसई स्मॉलकैप में भी 0.10% की बढ़त है। जबकि केवल निफ्टी मिड 100 में 0.11% की कमजोरी है और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.32% की बढ़त है। इस समय निफ्टी के 50 में से 20 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 12 मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2018)
Add comment