बुधवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक जोरदार मजबूती के साथ बंद हुए।
आज सुबह बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई थी, मगर फिर खबर आयी कि सरकार यदि आरबीआई की स्वायत्तता को छीनने का प्रयास करती है तो केंद्रीय बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit Patel) अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। सरकार और आरबीआई (RBI) के बीच तनातनी बढ़ने की लगातार खबरें आ रही थीं, जिसका बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। मगर दोपहर में सरकार की तरफ से बयान आया कि सरकार आरबीआई की स्वायत्तता का सम्मान करती है, लेकिन केंद्रीय बैंक को जनहित को ध्यान में रखते हुए फैसले लेने चाहिए। इस खबर से बाजार सूचकांकों का रुख ऊपर की ओर मुड़ गया।
आज जिन सेक्टरों में मजबूती आयी उनमें फार्मा, वाहन, खपत और पीएसयू बैंक शामिल हैं। साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी खूब खरीदारी देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 33,891.13 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 33,963.09 पर खुला और कारोबार के दौरान 34,463.38 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 550.92 अंक या 1.63% की मजबूती के साथ 34,442.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,198.40 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,209.55 पर खुल कर 188.20 अंक या 1.85% की बढ़त के साथ 10,386.60 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 10,396.00 का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,613 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 941 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 144 शेयर सपाट रहे।
वहीं आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.56% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.38% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.92% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.42% की बढ़त के साथ बंद हुए।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 36 शेयरों में मजबूती और 14 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 22 शेयरों में मजबूती और 09 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एचडीएफसी में 5.76%, इंडसइंड बैंक में 4.47%, इन्फोसिस में 4.02%, ऐक्सिस बैंक में 3.43%, यस बैंक में 3.30% और सन फार्मा में 3.12% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से कोल इंडिया में 3.53%, टाटा स्टील में 2.25%, मारुति सुजुकी में 1.33%, अदाणी पोर्ट्स में 0.85%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.60% और पावर ग्रिड में 0.59% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2018)
Add comment