कारोबारी सप्ताह के अंतिम गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गयी।
बता दें कि शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के कारण बाजार बंद रहेगा, जिस कारण आज ही कारोबारी सप्ताह का आखरी दिन है। हालाँकि सुबह बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई थी। आज वित्तीय, खपत, ऊर्जा, धातु और फार्मा शेयरों के साथ ही मिडकैप में खूब बिकवाली हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार सातवें सत्र में मजबूत हुआ।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,199.80 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,282.33 पर खुला और कारोबार के दौरान 34,937.98 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में सेंसेक्स 218.78 अंक या 0.62% की गिरावट के साथ 34,981.02 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,600.05 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,612.65 पर खुल कर 73.30 अंक या 0.69% की गिरावट के साथ 10,526.75 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,512.00 का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,106 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,497 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 155 शेयर सपाट रहे।
आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.74% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.44% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.91% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.37% की गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 10 शेयरों में मजबूती और 40 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 05 शेयरों में मजबूती और 26 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से अदाणी पोर्ट्स में 1.73%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.49%, ओएनजीसी में 0.30%, टीसीएस में 0.19%, और एचडीएफसी में 0.09% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.02%, टाटा स्टील में 2.28%, विप्रो में 2.10%, ऐक्सिस बैंक में 1.92%, कोल इंडिया में 1.61% और पावर ग्रिड में 1.59% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2018)
Add comment