कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शुरुआती सत्र में बाजार में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
आज पहले आधे घंटे में हल्की बढ़त के साथ सेंसेक्स 35,000 के ऊपर पहुँच गया है। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी मजबूती से बाजार को सहारा मिला। डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 70.46 पर खुला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,981.02 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,118.09 पर खुल कर 35,184.93 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। साढ़े 9 बजे के आस-पास सेंसेक्स 32.34 अंक या 0.09% की वृद्धि के साथ 35,013.36 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,526.75 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,568.30 पर खुल कर 14.25 अंक या 0.14% की वृद्धि के साथ 10,541.00 पर है।
हालाँकि आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.08% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.14% की गिरावट है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.15% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.41% की कमजोरी दिख रही है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 28 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 18 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2018)
Add comment