मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है।
आईटी और फार्मा शेयरों में खरीदारी हो रही है, जबकि धातु शेयर दबाव में हैं। इससे पहले कल अमेरिकी बाजार में शानदार बढ़ोतरी हुई। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के चीन के 200 अरब डॉलर के सामानों पर आयात शुल्क 10% से बढ़ा कर 25% करने के बयान से एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,354.08 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,394.77 पर खुल कर 35,307.13 के निचले स्तर तक फिसला है। साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 28.89 अंक या 0.08% की गिरावट के साथ 35,325.19 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,628.60 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,621.45 पर खुल कर 16.00 अंक या 0.15% की मामूली कमजोरी के साथ 10,612.60 पर है।
हालाँकि आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.14% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.25% की वृद्धि है। जबकि निफ्टी मिड 100 और निफ्टी स्मॉल 100 दोनों में 0.24% की वृद्धि दिख रही है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 11 और निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 16 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2018)
Add comment