डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है।
नकारात्मक वैश्विक रुझानों का भारतीय बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा है, जिससे सेंसेक्स 36,000 के नीचे फिसल गया। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध पर अनिश्चितता और वैश्विक आर्थिक विकास को लेकर निवेशक चिंता में हैं, जिसके कारण एशियाई और अमेरिकी बाजार में बिकवाली हुई है। वहीं घरेलू निवेशक आज आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक से पहले सतर्क हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,134.31 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,035.65 पर खुल कर 35,932.21 के निचले स्तर तक चढ़ा है। सुबह 9.20 बजे के करीब सेंसेक्स 167.74 अंक या 0.46% की गिरावट के साथ 35,966.57 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,869.50 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,820.45 पर खुल कर 54.00 अंक या 0.50% की कमजोरी के साथ 10,815.50 पर है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी बिकवाली हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.41% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.44% की कमजोरी दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.45% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.50% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 09 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 05 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)
Add comment