बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गयी।
वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और वाहन, बैंक, खपत, इन्फ्रा, धातु और फार्मा शेयरों में हुई बिकवाली ने दोनों प्रमुख सूचकांकों को नीचे धकेला। आज आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया। मगर आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के लिए मुद्रास्फीति अनुमान में अच्छी-खासी कटौती की। आरबीआई ने रेपो रेट को 6.50% ही बरकरार रखा, जबकि अक्टूबर-मार्च के लिए मुद्रास्फीति अनुमान 3.9-4.5% से घटा कर 2.7-3.2% कर दिया।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,134.31 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,035.65 पर खुला और कारोबार के दौरान 35,777.81 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में सेंसेक्स 249.90 अंक या 0.69% की गिरावट के साथ 35,884.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,869.50 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,820.45 पर खुल कर 86.60 अंक या 0.80% की गिरावट के साथ 10,782.90 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,747.95 का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 791 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,777 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 147 शेयर सपाट रहे।
आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गयी। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.22% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.21% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.46% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.74% की कमजोरी हुई।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 10 शेयरों में मजबूती और 40 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 06 शेयरों में मजबूती और 25 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.07%, एचडीएफसी में 1.75%, एचडीएफसी बैंक में 0.51%, विप्रो में 0.40%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.29% और अदाणी पोर्ट्स में 0.12% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से सन फार्मा में 6.59%, टाटा स्टील में 4.27%, वेदांत में 3.74%, टाटा मोटर्स में 3.70%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.33% और कोल इंडिया में 2.85% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)
Add comment