कारोबारी सप्ताह के पहले दिन मजबूत शुरुआत के बाद बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त बनाये हुए हैं।
सेंसेक्स 36,200 और निफ्टी 10,850 के ऊपर जमा हुआ है। साथ डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती बरकरार है। 11 पैसे की मजबूती के साथ 71.79 पर खुल कर इस समय डॉलर के मुकाबले रुपया 71.68 पर है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,962.93 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,129.13 पर खुल कर 36,268.18 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। दोपहर सवा 12 बजे के करीब सेंसेक्स 267.85 अंक या 0.74% की बढ़त के साथ 36,230.78 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,805.45 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,853.20 पर खुल कर 61.80 अंक या 0.57% की मजबूती के साथ 10,867.25 पर है।
हालाँकि इस समय छोटे-मॅंझोले बाजारों में हल्की बढ़त है। बीएसई मिडकैप में 0.18% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.20% की वृद्धि दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.17% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.14% की बढ़त है। निफ्टी के प्रमुख 50 में से 31 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 22 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2018)
Add comment