कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार मजबूती के साथ बंद हुआ।
बता दें कि आज लगातार पाँचवे सत्र में बाजार में तेजी रही। सभी सेक्टर हरे निशान में रहे, जिनमें बाजार को सबसे अधिक सहारा धातु, ऊर्जा और फार्मा शेयरों से मिला। सत्र के मध्य में एनएसई का निफ्टी 10,900 के स्तर तक चढ़ा, मगर अंत में इस स्तर से थोड़ा नीचे बंद हुआ। वहीं सोने के आयात में तेज गिरावट से भारत के व्यापार घाटे में आयी गिरावट के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती दर्ज की गयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,962.93 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,129.13 पर खुला और कारोबार के दौरान 36,312.31 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 307.14 अंक या 0.85% की वृद्धि के साथ 36,270.07 पर बंद हुआ।
वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,805.45 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,853.20 पर खुल कर 82.90 अंक या 0.77% की बढ़त के साथ 10,888.35 पर बंद हुआ। आज निफ्टी ने 10,900.35 पर शिखर बनाया।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 34 शेयरों में मजबूती और 16 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 22 शेयरों में मजबूती और 09 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स में 4.10%, पावर ग्रिड में 3.77%, एचडीएफसी में 2.89%, वेदांत में 2.21%, विप्रो में 2.01% और टाटा स्टील में 1.88% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से कोटक महिंद्रा बैंक में 2.50%, इन्फोसिस में 1.71%, भारती एयरटेल में 1.30%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.87%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.29% और एशियन पेंट्स में 0.24% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,392 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,186 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 189 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजार भी हरे निशान में रहे। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.43% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.26% की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.46% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.28% की बढ़त हुई। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2018)
Add comment