कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गयी।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि किये जाने और भविष्य में दरों में बढ़ोतरी जारी रखने की योजना से वैश्विक बाजारों में हुई जोरदार बिकवाली का असर भारतीय शेयर बाजार भी पड़ा है। वहीं अमेरिका में सरकारी बंद के खतरे ने भी निवेशकों को चिंता में डाल दिया है।
घरेलू बाजार में सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। साथ ही इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी में हुई बिकवाली ने भी सूचकांकों को नीचे धकेला। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले आज रुपये में कमजोरी दर्ज की गयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,431.67 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,449.27 पर खुला और कारोबार के दौरान 35,694.74 अंकों के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में सेंसेक्स 689.60 अंक या 1.89% की गिरावट के साथ 35,742.07 पर बंद हुआ।
वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,951.70 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,944.25 पर खुल कर 197.70 अंक या 1.81% की गिरावट के साथ 10,754.00 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,738.65 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 05 शेयरों में मजबूती और 45 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में केवल 02 शेयरों में मजबूती और 29 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी में 1.07% और कोल इंडिया में 0.28% की बढ़त हुई। गिरने वाले शेयरों में से विप्रो में 4.23%, अदाणी पोर्ट्स में 3.76%, मारुति सुजुकी में 3.49%, इन्फोसिस में 3.16%, टीसीएस में 3.02% और भारती एयरटेल में 2.74% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 895 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,699 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 146 शेयर सपाट रहे।
आज प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.79% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.00% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.58% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.13% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2018)
Add comment