कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को लगातारी तीसरे सत्र में बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।
आज आईटी को छोड़ कर बाकी सभी सेक्टरों में कमजोरी आयी, जिनमें सर्वाधिक बिकवाली वाहन, बैंक, खपत, ऊर्जा और धातु शेयरों में देखने को मिली। अमेरिका में राजनीतिक अनिश्चितता और विश्व स्तरीय आर्थिक मंदी के संकेतों के कारण वैश्विक बाजारों में आयी गिरावट ने निवेशकों की मनोबल को प्रभावित किया।
सोमवार को छोटे-मँझोले बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,742.07 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,859.66 पर खुला और कारोबार के दौरान 35,910.67 अंकों के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में सेंसेक्स 271.92 अंक या 0.76% की गिरावट के साथ 35,470.15 पर बंद हुआ।
वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,754.00 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,780.90 पर खुल कर 90.50 अंक या 0.54% की गिरावट के साथ 10,663.50 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,649.25 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 14 शेयरों में मजबूती और 36 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 06 शेयरों में मजबूती और 25 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.03%, टीसीएस में 0.86%, कोटक महिंद्र बैंक में 0.84%, इन्फोसिस में 0.51%, भारती एयरटेल में 0.49% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.39% की बढ़त हुई। गिरने वाले शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प में 4.27%, बजाज ऑटो में 3.11%, एनटीपीसी में 2.55%, एचडीएफसी में 2.44%, वेदांत में 2.15% और एशियन पेंट्स में 2.13% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 899 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,653 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 166 शेयर सपाट रहे।
आज प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.54% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.14% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.66% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.06% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2018)
Add comment