अमेरिकी और एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भी बढ़ोतरी के साथ खुला।
आज सभी सेक्टर हरे निशान में खुले। सर्वाधिक खरीदारी बैंक, खपत, आईटी और धातु शेयरों में देखने को मिली है। साथ ही छोटे-मँझोले सूचकांक बाजार भी मजबूत स्थिति में हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,649.94 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,002.11 पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 36,041.24 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सुबह पौने 10 बजे के करीब सेंसेक्स 249.79 अंक या 0.70% की बढ़ोतरी के साथ 35,899.73 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,729.85 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,817.90 पर खुल कर 70.45 अंक या 0.66% की वृद्धि के साथ 10,800.30 पर है। अभी तक के कारोबार में निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,824.80 रहा है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.49% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.75% की मजबूती दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.45% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.68% की तेजी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 37 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 26 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2018)
Add comment