वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों और इन्फोसिस एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गजों में मजबूती के सहारे गुरुवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।
हालाँकि बैंक, वाहन, धातु और फार्मा शेयरों में हुई बिकवाली के कारण दोनों ही सूचकांक अपने दैनिक उच्च स्तरों पर टिके नहीं रह सके। मासिक वायदा और ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी ने भी आज बाजार में अस्थिरता बढ़ायी।
आज बीएसई आईटी, ऊर्जा, एफएमसीजी और तकनीक में 1% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। साथ ही यूटिलिटीज, तेल-गैस और ऊर्जा सेक्टर में भी खरीदारी देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,649.94 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,022.11 पर खुला और कारोबार के दौरान 36,041.24 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 157.34 अंक या 0.44% की वृद्धि के साथ 35,807.28 पर बंद हुआ।
वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,729.85 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,817.90 पर खुल कर 49.95 अंक या 0.47% की बढ़त के साथ 10,779.80 पर बंद हुआ। आज निफ्टी ने 10,834.20 पर शिखर बनाया।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 27 शेयरों में मजबूती और 23 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 18 शेयरों में मजबूती और 13 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.10%, इन्फोसिस में 1.98%, एनटीपीसी में 1.68%, ओएनजीसी में 1.67%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.55% और पावर ग्रिड में 1.33% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प में 1.71%, भारती एयरटेल में 1.51%, टाटा मोटर्स में 1.23%, टाटा स्टील में 1.14%, मारुति सुजुकी में 0.86% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.82% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,315 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,241 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 191 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजार भी हरे निशान में रहे। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.32% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.31% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.33% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.23% की बढ़त हुई। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2018)
Add comment