कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला।
वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों और डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी 30 पैसे की मजबूती से बाजार को सहारा मिलता दिख रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी बाजार को राहत मिली है। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 4.43% की भारी गिरावट के साथ 52.16 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,807.28 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,911.99 पर खुल कर शुरुआती 15 मिनट में 36,065.78 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सुबह साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स 246.43 अंक या 0.69% की बढ़ोतरी के साथ 36,053.71 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,779.80 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,820.95 पर खुल कर 65.95 अंक या 0.61% की वृद्धि के साथ 10,845.75 पर है। अभी तक के कारोबार में निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,852.05 रहा।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.41% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.52% की मजबूती दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.54% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.83% की तेजी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 42 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 29 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)
Add comment