बुधवार को वाहन और धातु शेयरों में हुई बिकवाली के कारण बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक 1% की गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई पर आईटी और टेक को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांक कमजोर स्थिति में बंद हुए। जानकारों के मुताबिक वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों, अगले सप्ताह से शुरू होने वाले कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक आर्थिक तेजी को लेकर निवेशक सतर्क हो गये हैं। आज छोटे-मँझोले बाजारों में हुई बिकवाली से भी पूरे बाजार पर दबाव पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,254.57 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,198.13 पर खुला और कारोबार के दौरान 35,734.01 अंकों के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में सेंसेक्स 363.05 अंक या 1.00% की गिरावट के साथ 35,891.52 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,910.10 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,868.85 पर खुल कर 117.60 अंक या 1.08% की गिरावट के साथ 10,792.50 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,735.05 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 09 शेयरों में मजबूती और 41 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 06 शेयरों में मजबूती और 25 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा में 1.66%, टीसीएस में 1.09%, एशियन पेंट्स में 0.71%, इन्फोसिस में 0.70%, यस बैंक में 0.22% और आईसीआईसीआई बैंक में 0.19% की बढ़त हुई। गिरने वाले शेयरों में से वेदांत में 4.48%, टाटा स्टील में 4.21%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 4.15%, टाटा मोटर्स में 2.91%, मारुति सुजुकी में 2.74% और हीरो मोटोकॉर्प में 2.64% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 950 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,601 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 166 शेयर सपाट रहे।
आज प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.26% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.74% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.21% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.02% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2019)
Add comment