एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के बीच बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।
सेक्टरों की बात करें तो इन्फ्रा और धातु शेयरों में बिकवाली हो रही है, जबकि बाकी सभी सूचकांक सपाट हैं। इससे पहले कल अमेरिकी बाजार में हल्की वृद्धि के बाद निवेशकों में वैश्विक आर्थिक मंदी को लेकर चिंता के कारण आज एशियाई बाजारों में बिकवाली दिखी।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,891.52 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,934.50 पर खुल कर 9.20 बजे सेंसेक्स 26.55 अंक या 0.07% की गिरावट के साथ 35,864.97 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,792.50 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,796.80 पर खुल कर 18.70 अंक या 0.17% की कमजोरी के साथ 10,773.80 पर है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजार शुरुआती सत्र में सपाट स्थिति में हैं। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप सपाट दिख रहे हैं। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.06% की मामूली बढ़त और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.10% की हल्की कमजोरी है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 20 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 10 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2019)
Add comment