कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सकारात्मक वैश्विक रुझानों और रुपये में मजबूती से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 69.72 के पिछले बंद भाव की तुलना में 69.42 पर खुला। वहीं एशियाई बाजारों से भी सकारात्मक रुझान मिले हैं। दरअसल अमेरिका में दिसंबर में उम्मीद से अधिक लोगों को रोजगार मिलने और फेड अध्यक्ष के ब्याज दरें बढ़ाने में संयम रखने के बयान से निवेशकों की बुरी आशंकाएँ दूर हो गयी हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,695.10 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,971.18 पर खुल कर 9.40 बजे सेंसेक्स 269.49 अंक या 0.75% की बढ़ोतरी के साथ 35,964.59 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,727.35 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,804.85 पर खुल कर 70.90 अंक या 0.66% की वृद्धि के साथ 10,798.25 पर है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजार भी शुरुआती सत्र में मजबूत स्थिति में हैं। बीएसई मिडकैप में 0.58% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.74% की बढ़त दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.74% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.84% की बढ़त है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 46 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 28 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2019)
Add comment