बुधवार को शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
आज बाजार को सकारात्मक वैश्विक रुझानों के अलावा एफएमसीजी, दूरसंचार और निजी बैंक शेयरों में खरीदारी से सहारा मिला। घरेलू निवेशकों की ओर से हो रही लगातार खरीदारी से भी बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है।
वैश्विक स्तर पर कल अमेरिका के बाद आज एशियाई और यूरोपीय बाजारों में मजबूती देखने को मिली। अमेरिका-चीन के बीच हो रही वार्ता के जरिये व्यापार करार होने की उम्मीद से वैश्विक बाजारों को सहारा मिला है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,980.93 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह करीब 200 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 36,181.37 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,250.54 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 35,863.29 तक फिसला। आखिर में यह 231.98 अंक या 0.64% की वृद्धि के साथ 36,212.91 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,802.15 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,862.40 पर खुल कर 53.00 अंक या 0.49% की बढ़त के साथ 10,855.15 पर बंद हुआ। आज निफ्टी ने 10,870.40 पर शिखर बनाया।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 24 शेयरों में मजबूती और 26 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 19 शेयरों में मजबूती और 12 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से ऐक्सिस बैंक में 2.94%, आईटीसी में 2.29%, टाटा मोटर्स में 2.09%, भारती एयरटेल में 1.92%, एचडीएफसी में 1.74% और इंडसइंड बैंक में 1.47% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 3.07%, टाटा स्टील में 2.44%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.51%, ओएनजीसी में 1.26%, बजाज फाइनेंस में 0.67% और एनटीपीसी में 0.54% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,145 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,451 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 151 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के विपरीत आज छोटे-मँझोले बाजारों में गिरावट दिखी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.04% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.17% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.07% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.22% की कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2019)
Add comment