कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गयी।
आज जिन सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली, उनमें बैंक, इन्फ्रा और धातु शामिल हैं, जबकि निफ्टी फार्मा बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन के निर्यात में अप्रत्याशित गिरावट के कारण निवेशकों के बीच वैश्विक आर्थिक मंदी को लेकर डर बढ़ गया है। उधर एशियाई और यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट देखी गयी है।
आज के कारोबार में घरेलू निवेशकों ने 123.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी पोर्टफोलिओ निवेशकों ने 687.20 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,009.84 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 36,113.27 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,124.94 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 35,691.75 तक फिसला। आखिर में यह 156.28 अंक या 0.43% की गिरावट के साथ 35,853.56 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,794.95 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,807.00 पर खुल कर 57.35 अंक या 0.53% की कमजोरी के साथ 10,737.60 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,692.35 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 12 शेयरों में मजबूती और 38 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 07 शेयरों में मजबूती और 24 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 6.22%, इन्फोसिस में 2.52%, सन फार्मा में 1.68%, बजाज फाइनेंस में 1.43%, मारुति सुजुकी में 1.13% और टाटा मोटर्स में 1.11% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.64%, इंडसइंड बैंक में 2.07%, वेदांत में 1.78%, एनटीपीसी में 1.56%, टीसीएस में 1.50% और आईसीआईसीआई बैंक में 1.36% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,031 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,487 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 196 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी गिरावट आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.49% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.44% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.39% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.29% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2019)
Add comment