बुधवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में तेजी देखने को मिल रही है।
गौरतलब है कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता में सकारात्मक घटनाक्रम से एशियाई और अमेरिकी बाजारों को काफी सहारा मिला है। अमेरिका और चीन के व्यापार करार की संभावना काफी बढ़ गयी है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,153.62 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,279.63 पर खुल कर 11 बजे के करीब 166.93 अंक या 0.46% की बढ़ोतरी के साथ 36,320.55 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,831.40 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,870.55 पर खुल कर 39.15 अंक या 0.36% की वृद्धि के साथ 10,870.55 पर है।
प्रमुख सूचकांकों में तेजी के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.22% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.20% की वृद्धि है। वहीं केवल निफ्टी मिड 100 में 0.19% की कमजोरी है, जबकि निफ्टी स्मॉल 100 में भी 0.12% की वृद्धि है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 27 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 18 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2019)
Add comment