सकारात्मक वैश्विक रुझानों से कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स 36,000 के करीब है, जबकि निफ्टी 10,800 के ऊपर पहुँच गया है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी 12 पैसे की मजबूती के साथ 71.02 पर खुला।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीनी सामानों पर शुल्क बढ़ाने की योजना निलंबित कर दी है, जिससे एशियाई बाजारों में वृद्धि देखी गयी। दोनों पक्षों के बीच चल रही व्यापार बातचीत में प्रगति के मद्देनजर ट्रम्प ने यह फैसला लिया।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,871.48 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,983.80 पर खुल कर 9.20 बजे 128.09 अंक या 0.36% की वृद्धि के साथ 35,999.57 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,791.65 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,813.25 पर खुल कर 23.30 अंक या 0.22% की वृद्धि के साथ 10,814.95 पर है।
प्रमुख सूचकांकों में बढ़ोतरी के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.45% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.48% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.80% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.65% की बढ़ोतरी है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 33 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 20 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2019)
Add comment