नकारात्मक वैश्विक रुझानों के कारण मंगलवार को बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।
शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 10,850 के नीचे फिसल गया है। कमजोर अमेरिकी निर्माण व्यय रिपोर्ट और हेल्थकेयरों शेयरों में गिरावट के कारण कल अमेरिकी बाजार नीचे फिसला। वहीं चीन ने इस साल के लिए अपनी लक्षित विकास दर 6.5% से घटा कर 6% कर दी, जिसके बाद एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिली। आज डॉलर के मुकाबले रुपया भी 3 पैसे की कमजोरी के साथ 70.94 पर खुला है।
सेक्टोरल सूचकांकों में देखें तो ऊर्जा और धातु को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांकों में कमजोरी है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,063.81 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,141.07 पर खुल कर 9.20 बजे 50.61 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 36,013.20 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,863.50 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,864.85 पर खुल कर 17.55 अंक या 0.16% की कमजोरी के साथ 10,845.95 पर है।
हालाँकि प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मॅंझोले बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.65% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.81% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.61% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.99% की वृद्धि है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 26 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 14 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2019)
Add comment