ऑटो, धातु, ऊर्जा, एफएमसीजी और इन्फ्रा शेयरों में बिकवाली के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार मिला-जुला बंद हुआ।
बैंक, फार्मा और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार में गिरावट सीमित रही। आज सेंसेक्स में लगातार आठवें सत्र में बढ़ोतरी हुई, जबकि निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। हालाँकि दोनों सूचकांकों में हल्का बदलाव आया।
घरेलू बाजार को अन्य वैश्विक बाजारों से भी नकारात्मक रुझान मिले। अमेरिका-चीन के बीच चल रही व्यापार वार्ता में आ रही दिक्कतों की खबरों से अमेरिकी और एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,363.47 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह 38,433.86 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,489.81 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 23.28 अंक या 0.06% की वृद्धि के साथ 38,386.75 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,532.40 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,553.35 पर खुल कर 11.35 अंक या 0.09% गिर कर 11,521.05 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,503.10 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 16 शेयरों में मजबूती और 34 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 12 शेयरों में बढ़ोतरी और 19 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से इन्फोसिस में 2.36%, एचडीएफसी बैंक में 1.39%, यस बैंक में 1.27%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.19%, सन फार्मा में 1.07% और एचडीएफसी में 0.98% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से एनटीपीसी में 4.29%, ओएनजीसी में 3.28%, कोल इंडिया में 2.43%, टाटा स्टील में 2.43%, मारुति सुजुकी में 2.22% और बजाज फाइनेंस में 1.69% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,112 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,561 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 179 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर आज छोटे-मँझोले बाजारों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.36% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.33% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.50% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.30% नीचे फिसला। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2019)
Add comment