अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मजबूती से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई है।
चीन के विनिर्माण क्षेत्र में अप्रत्याशित रूप से मार्च में चार महीनों में पहली बार वृद्धि दर्ज की गयी, जबकि अमेरिकी विनिर्माण आँकड़े भी उम्मीद से बेहतर रहे। इसके बाद एशियाई और अमेरिकी बाजार में तेजी रही।
आज जिन क्षेत्रों में खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें आईटी, एफएमसीजी, इन्फ्रा और ऊर्जा शामिल हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,871.87 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 38,988.57 पर खुल कर सुबह साढ़े 9 बजे 46.19 अंक या 0.12% की बढ़त के साथ 38,918.06 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,669.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,711.55 पर खुल कर 12.15 अंक या 0.10% की मजबूती के साथ 11,681.30 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.17% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.09% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.13% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.09% की बढ़ोतरी है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 27 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 21 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2019)
Add comment